Table of Contents
घर पर त्वचा को गोरा करने के नुस्खे
Skin whitening tips at home: हर कोई चाहता है चाहे वह महिला हो, पुरुष हो, लड़का हो या लड़की हो कि उसका चेहरा चमकदार और बेदाग दिखें। तो आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में बताया जाएगा कि कैसे कुछ घरेलू उपाय करके आप अपने चेहरे की सभी दाग़ -धब्बों और रंगत को निखार सकते हैं। चेहरे की रंगत साफ करने के लिए आपको धैर्य की आवश्यकता होगी क्योंकि कोई भी घरेलू उपाय कुछ ही क्षणों में परिणाम नहीं देता है। घरेलू उपाय धीरे-धीरे कार्य करता है इसलिए आपको धैर्य के साथ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करना होगा। आपको परिणाम अवश्य देखने को मिलेगा। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि घरेलू उपाय का प्रयोग करने से हमारी त्वचा को किसी भी तरह का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है बल्कि यह हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद है ना कि नुकसानदायक।
त्वचा की रंगत के साथ-साथ यह त्वचा को हेल्दी भी बनाता है और त्वचा की बीमारियों से त्वचा को सुरक्षित रखता है। तो बिना देरी करें हम जान लेते हैं कि चेहरे की त्वचा का रंग साफ, मुलायम और गोरापन पाने के लिए हमें किन उपायों का प्रयोग करना चाहिए।
चांदी जैसी त्वचा पाने के लिए 10 घरेलू उपाय:
चेहरे की त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने के लिए कुछ घरेलू उपाय निम्न प्रकार से हैं।
1.दूध और हल्दी का प्रयोग-


त्वचा को गोरा करने के लिए आप दूध और हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। यह बिल्कुल प्राकृतिक है। सबसे पहले एक चम्मच हल्दी और उसमें थोड़ा दूध मिलाएं फिर चेहरा साफ करने के बाद दूध और हल्दी के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले। 10 से 15 मिनट के लिए पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं। धीरे धीरे आपके चेहरे की त्वचा गोरी, मुलायम और चमकदार होने लगेगी।
2.टमाटर और नींबू से पाएं चमकदार त्वचा-


टमाटर और नींबू का मिश्रण त्वचा को चमकदार बनाने के लिए एक रामबाण उपाय है। इसका कारण यह है कि टमाटर और नींबू में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है। विटामिन सी एलिमेंट रंग को साफ करने में मदद करता है तो इसका प्रयोग कैसे किया जाता है यह जान लेते हैं। सबसे पहले हमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच टमाटर का जूस चाहिए। इन दोनों को मिलाकर एक अच्छा सा मिश्रण तैयार कर लें। अब इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। 8 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। चेहरे के सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और मुलायम तोलिए से चेहरे को साफ कर ले।
3.आलू के प्रयोग से पाएं नेचुरल स्किन-


अगर आप अपने चेहरे की प्राकृतिक रंगत चाहते हैं तो आपके लिए आलू एक बहुत बेहतर ऑप्शन है। आलू का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आप आलू को साफ पानी से धो लें। उसके बाद आलू के दो टुकड़े करें, आलू के कटे हुए हिस्से की तरफ से अपने चेहरे पर आलू से मसाज करें। यह मसाज आपको 15 से 18 मिनट के लिए करनी है। उसके बाद 5 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और समय अनुसार अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसका प्रयोग आप रोजाना कर सकते हैं। अपने चेहरे पर इसका प्रयोग तब तक करें, जब तक आपका चेहरा साफ और गोरा न हो जाए।
4.नीम के पत्तों से करें चेहरे को साफ और गोरा-


नीम के पत्तों के प्रयोग से आप अपने चेहरे को बिल्कुल साफ और चमकदार बना सकते हैं और साथ ही कील मुहांसों से भी छुटकारा पा सकते हैं इसका प्रयोग करने के लिए आपको कुछ नीम के ताजे पत्ते चाहिए अब उन पत्तों को पानी से अच्छे से धो लें नीम के पत्ते धोने के बाद आपको उन पत्तों का पेस्ट बनाना है पेस्ट बनाने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले ध्यान रखें कि नीम के पत्ते आंखों के पास ना लगाएं आंखों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें अब 10 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। फिर मुलायम तोलिए की सहायता से चेहरे को साफ करें। इसका प्रयोग हफ्ते में एक या दो बार ही करें। कुछ ही दिनों के बाद आपको अपनी त्वचा की रंगत में फर्क नजर आने लगेगा।
5.हल्दी, बेसन और दही के प्रयोग से चेहरे की त्वचा को बनाएं चमकदार-


हल्दी, बेसन और दही के प्रयोग से आप अपनी त्वचा के रंग को निखार सकते हैं और साथ ही मुलायम भी बना सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए हमें दो चम्मच दही, एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी की आवश्यकता है। अब इन सभी मिश्रण को आपस में मिला लें और पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। ध्यान रखें चेहरे पर पेस्ट लगाने के बाद बातें ना करें। इससे आपके चेहरे पर फाइन लाइंस बन सकती हैं। 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और मुलायम तौलिये से साफ कर लें। इसका प्रयोग हफ्ते में दो या तीन बार करें।
6.दूध से करे रंग गोरा-


दूध के प्रयोग से आप अपने चेहरे की रंगत को निखार सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें दूध उबला हुआ नहीं होना चाहिए। चेहरे पर लगाने के लिए कच्चे दूध की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको रुई की मदद से कच्चे दूध को चेहरे पर लगाना है। उसके बाद हल्के हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें। रोजाना ऐसा करने से आपका चेहरा खिल उठेगा और आपके चेहरे की त्वचा चमकदार और गोरी हो जाएगी।
7.साफ त्वचा के लिए नींबू और दूध का करें इस्तेमाल- Skin whitening tips at home


चेहरे का कालापन दूर करने के लिए और प्राकृतिक रंगत लाने के लिए आप नींबू और दूध का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तो आप जानते ही होंगे कि नींबू और दूध दोनों एक दूसरे के विपरीत है। लेकिन फिर भी चेहरे की रंगत के लिए इन दोनों के मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है। आपको कच्चे दूध में थोड़ा नींबू का रस मिलाना है और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाना है। जब चेहरा सूख जाए तो फिर से चेहरे पर इस मिश्रण का प्रयोग करना है। उसके बाद 10 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें। समय अनुसार मुलायम रुमाल को गिला करके अपने चेहरे की सफाई कर ले। अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते हैं। तो कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा साफ गोरी और मुलायम हो जाएगी।
8.दही से करें चेहरे की मालिश- Skin whitening tips at home


चेहरे को गोरा करने के लिए दही एक बहुत ही कारगर उपाय है। दही के अंदर लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो कि एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है। त्वचा पर गोरा रंग पाने के लिए आपको चेहरे पर दही से मालिश करनी है। लगातार 10 मिनट तक चेहरे पर मालिश करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। आपको तुरंत ही रंगत में असर दिखाई देने लगेगा। इसका प्रयोग हफ्ते में तीन बार अवश्य करें। आपको बहुत बेहतर परिणाम मिलेंगे।
9.गोरी त्वचा के लिए रोजाना हरी सब्जियां और फलों का सेवन करें- Skin whitening tips at home


चेहरे पर रंगत लाने के लिए क्रीम की बजाए हरी सब्जियां और फलों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हमारे चेहरे की रंगत हमारे खानपान पर भी निर्भर करती है। प्राकृतिक रूप से रंगत पाने के लिए आपको रोजाना फलों का सेवन और सब्जियों का सेवन आवश्यक है। आप मौसमी का जूस, चुकंदर का जूस, गाजर का जूस का नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं। आपकी भोजन की थाली में विटामिन सी और मिनरल्स होने अति आवश्यक है। इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और तरोताजा होने के साथ-साथ चमकदार और गौरी भी होगी।
10.शहद के प्रयोग से पाएं चमकदार त्वचा- Skin whitening tips at home


शहद त्वचा को निखारती है और चेहरे पर ब्लीच की तरह काम करता है। उसके साथ साथ यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इसका कारण यह है की शहद के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। चेहरे पर इसका प्रयोग करना बहुत ही आसान है। चेहरे पर 5 मिनट के लिए इसको लगाना होता है और बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेना होता है। जिसका प्रयोग करना बहुत ही आसान है। इस हल्के से प्रयोग से आप अपने चेहरे की त्वचा को साफ कर सकते हैं और निखार ला सकते हैं।
निष्कर्ष-
इस आर्टिकल में बताए गए सभी प्रयोग सामान्य है। यदि आपकी त्वचा में किसी तरह की कोई बीमारी या एलर्जी है तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें और अपनी त्वचा का इलाज कराएं। यह प्रयोग केवल घरेलू प्रयोग है जो सामान्य रूप से आप की प्राकृतिक सुंदरता को वापस लाने में मददगार साबित होते हैं। अगर किसी भी तरह का आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं। हम अवश्य ही उसका उत्तर देंगे।