एप्टोइन सिरप की जानकारी, लाभ, साइड इफेक्ट्स और इस्तेमाल करने का तरीका – Phenytoin oral suspension Eptoin syrup in hindi
एप्टोइन सिरप की जानकारी – Eptoin Syrup Information
Phenytoin oral suspension Eptoin syrup: एप्टोइन सिरप दौरों को नियंत्रित करने के लिए मरीज को दी जाती है। यह दिमाग की नसों में होने वाली असामान्य एक्टविटी को नियंत्रित करती है। मरीज को यह दवाई डॉक्टर द्वारा दी गयी पर्ची पर ही मिलती है। एप्टोइन सिरप, टैबलेट और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है। इस दवाई का इस्तेमाल अन्य दवाइयों के साथ भी किया जाता है। ज्यादातर डॉक्टर इस दवाई को भोजन करने के बाद ही लेने की सलाह देते हैं। इस दवाई की खुराक डॉक्टर आपकी बीमारी को देखते हुए ही तय करते हैं। इसलिए आपको अपने आप से इस दवाई का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। एप्टोइन सिरप एक बहुत ही अच्छी दवाई है जो दौरों को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है। इस दवाई को मरीज की उम्र, लिंग और वजन के अनुसार ही डॉक्टर तय करते हैं। इस दवाई के लाभ के साथ-साथ इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया है।
एप्टोइन सिरप का निम्नलिखित बिमारियों में लाभ – Phenytoin oral suspension Eptoin syrup benefits in the following conditions
- मिर्गी आना।
- दौरा पड़ना।
एप्टोइन सिरप एक एंटीपलेप्टिक दवा है जो दिमाग में दौरे पड़ने वाली नसों पर काम करके उनको कम करती है। जिस व्यक्ति को बार-बार दौरे आते हों यह दवा उनको नियंत्रित करने का कार्य करती है। अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको इसका नियमित इस्तेमाल करना चाहिए। इस दवाई को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह लेनी चाहिए। इस दवाई का इस्तेमाल प्रेगनेंट महिलाओं के लिए के लिए गंभीर हो सकता है। इसका प्रभाव सीधा ह्रदय, किडनी और लिवर पर होता है। इसलिए प्रेगनेंट महिलाओं और दूध पिलाने वाली महिलाओं को इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए। डॉक्टर के कहने पर ही इस दवाई का सेवन करना चाहिए अन्यथा गंभीर नुक्सान हो सकते हैं।
एप्टोइन सिरप से होने वाले साइड इफेक्ट्स – Phenytoin oral suspension Eptoin syrup side effects
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे सभी दवाइयों के कुछ न कुछ साइड इफ़ेक्ट होते हैं। ठीक वैसे ही इस दवाई के भी कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें कुछ ऐसे इफेक्ट्स हैं जिनके लिए डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता नहीं होती हैं। लेकिन कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हैं जिनके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ जाती है। कई बार साइड इफेक्ट्स कुछ ही देर तक बनते हैं लेकिन अगर यह लगातार बने रहें तो आपको डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। रिसर्च के आधार पर जो भी साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं वो कुछ इस प्रकार हैं:
- सिरदर्द होना
- उलटी आना
- चक्कर आना
- कब्ज होना
- घवराहट होना
- मतली या उल्टी
- कंपकंपी उठना
- जलन उठना
- थकावट महसूस होना
- अस्थिरता इत्यादि।
एप्टोइन सिरप को इस्तेमाल करने का तरीका – How to use Phenytoin oral suspension Eptoin syrup
इस दवाई को इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके बारे में डॉक्टर से जरूर परामर्श करना चाहिए। लेकिन दवाई को लेने से पहले इस पर लगे हुए लेवल की जांच अवश्य कर लें। डॉक्टर द्वारा बताई गयी मापन के अनुसार इसे मापें और फिर पियें। दवाई को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से हिला लेना चाहिए जिससे यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाये। आपको डॉक्टर के कहे अनुसार ही इस दवाई को खाली पेट या भोजन के पश्चात लेना चाहिए। दवाई के बेहतर परिणाम पाने के लिए आपको इसका बताये गए समय के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए।
एप्टोइन सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न – Eptoin syrup FAQs
1. क्या एप्टोइन सिरप का इस्तेमाल गर्वभती महिलाएं कर सकती हैं?
एप्टोइन सिरप का इस्तेमाल गर्वभती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है लेकिन फिर भी आप डॉक्टर की सलाह से इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको गर्वावस्था के दौरान इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले इसके नकारात्मक प्रभाव और साइड इफेक्ट्स के बारे में जान लेना आवश्यक है। उसके बाद ही इस दवाई का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। एप्टोइन सिरप गर्वावस्था के दौरान असुरक्षित हो सकती है क्योंकि इससे बच्चे को खतरा होने के आसार बने रहते हैं।
2. क्या एप्टोइन सिरप का इस्तेमाल स्तनपान करवाने वाली महिलाएं कर सकती हैं?
एप्टोइन सिरप का इस्तेमाल स्तनपान वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता है। लेकिन कई बार इसके कुछ विपरीत परिणाम देखने को मिल जाते हैं। अगर कभी भी आपको कोई साइड इफेक्ट्स नजर आएं तो आप दवा का इस्तेमाल बंद कर दें। वैसे तो अध्ययन के मुताबिक दवा ज्यादा स्तनों में नहीं जाती है जिससे बच्चे के लिए हानिकारक नहीं है। लेकिन अगर आप डॉक्टर की परामर्श के अनुसार इस दवाई का सेवन करते हैं तो आपके और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए सही रहेगा।
3. एप्टोइन सिरप का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है?
किडनी की बीमारी वाले व्यक्ति को एप्टोइन का इस्तेमाल बहुत ही सजगता और सावधानीपूर्वक करना चाहिए। वैसे तो इस दवाई के हानिकारक प्रभाव किडनी के लिए बहुत ही कम हैं लेकिन फिर भी आपको डॉक्टर से सलाह जरूर करनी चाहिए।
4. एप्टोइन सिरप का लीवर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
लीवर की बीमारी वाले व्यक्ति को एप्टोइन का इस्तेमाल बहुत ही सजगता और सावधानीपूर्वक करना चाहिए। वैसे तो इस दवाई के हानिकारक प्रभाव लीवर के लिए बहुत ही कम हैं लेकिन फिर भी आपको डॉक्टर से सलाह जरूर करनी चाहिए।
5. एप्टोइन सिरप का ह्रदय पर क्या प्रभाव पड़ता है?
ह्रदय की बीमारी वाले व्यक्ति को एप्टोइन का इस्तेमाल बहुत ही सजगता और सावधानीपूर्वक करना चाहिए। वैसे तो इस दवाई के हानिकारक प्रभाव ह्रदय के लिए बहुत ही कम हैं लेकिन फिर भी आपको डॉक्टर से सलाह जरूर करनी चाहिए।
6. एप्टोइन का शराब पीने वाले व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है?
शराब तो वैसे ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। इसके साथ-साथ इस दवाई के भी कुछ दुष्प्रभाव हैं। इसलिए यह शराब पीने वाले व्यक्ति पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। आपको इन गंभीर प्रभावों से बचने की जरुरत होगी जिसके लिए आपको डॉक्टर से बातचीत करनी चाहिए।
7. जब हम ड्राइविंग कर रहे हों तो एप्टोइन का इस्तेमाल कर सकते हैं?
आपको ड्राइविंग के दौरान एप्टोइन का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इस दवाई को लेने के पश्चात आपको नींद आने लगेगी, जो कि ड्राइविंग के दौरान खतरनाक हो सकता है। इसलिए आपको ड्राइव करते वक़्त एप्टोइन का सेवन नहीं करना चाहिए।
- बनाए अपने चेहरे को बेदाग़, मुलायम और बेहद ही खूबसूरत सिर्फ कुछ घरेलू उपाय करने से |घर पर त्वचा को गोरा करने के नुस्खे Skin whitening tips at home: हर कोई…
- बालों में अंडा लगाने के बेहतरीन फायदेअंडे से बनाये अपने बालों को चमकदार और घना – Benefits of eggs for hair…
- ज़िंकोनिआ सिरप की जानकारी, लाभ, साइड इफेक्ट्स और पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नज़िंकोनिआ सिरप की जानकारी, लाभ, साइड इफेक्ट्स – Zinconia Syrup information, benefits, side effects Zinconia…
- कील-मुंहासो के दाग़ धब्बों से पाए छुटकारापिंपल्स के दाग़ को दूर करने के घरेलु उपाय – Pimple marks home remedies Pimple…
- हिमालया लिवर 52 डी एस टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफेक्ट्स और पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नहिमालया लिवर 52 डी एस टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफेक्ट्स – Himalaya liver 52…
- हिमालया लिवर 52 टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफेक्ट्स और पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नहिमालया लिवर 52 टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफेक्ट्स – Himalaya liver 52 tablet uses…