हिमालया गैसेक्स टैबलेट की जानकारी, लाभ, साइड इफेक्ट्स – Himalaya gasex tablet uses in hindi
Himalaya gasex tablet uses: हिमालया गैसेक्स टैबलेट एक बहुत ही जानी मानी और इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में से एक है। यह एक ऐसी दवाई है जो हिमालया कंपनी के द्वारा तैयार की जाती है। इस दवाई को मुख्यतः पेट की गैस, मरोड़, गैस का दर्द और पाचन तंत्र जैसे रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। कुछ दूसरी बिमारियों के लिए भी डॉक्टर इस दवाई का इस्तेमाल करते हैं। इस दवाई की खुराक आपको कितनी लेनी चाहिए यह डॉक्टर आपकी बीमारी को देखते हुए ही तय करते हैं। लेकिन ज्यादातर इस दवाई का इस्तेमाल गैस जैसी बिमारियों के इलाज के लिए ही किया जाता है।
हिमालया गैसेक्स टैबलेट को इस्तेमाल करने से होने वाले लाभ – Himalaya gasex tablet uses benefits in hindi
- पेट की गैस (मुख्य रूप से)
- कब्ज
- पेट में पड़ने वाले मरोड़ (मुख्य रूप से)
- अपच
- गैस का दर्द (मुख्य रूप से)
- भूख में कमी
- पाचन तंत्र की बीमारियां (मुख्य रूप से)
- सीने की जलन
- बदहजमी (मुख्य रूप से)
हिमालया गैसेक्स टैबलेट का इस्तेमाल ज्यादातर पेट की बिमारियों के लिए ही किया जाता है। यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिससे आपको इन समस्याओं से बहुत जल्दी छुटकारा मिलता है।
हिमालया गैसेक्स टैबलेट को इस्तेमाल करने से होने वाले नुक्सान – Himalaya gasex tablet side effects in hindi
हिमालया गैसेक्स टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवाई है जिसके अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए हैं और न ही इसकी कोई जानकारी उपलब्ध है। आयुर्वेदिक दवाइयों में बहुत कम साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं इसलिए आप निश्चिन्त रूप से आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई भी दवाई लेते समय कृपया डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।
हिमालया गैसेक्स टैबलेट की खुराक – Himalaya gasex tablet dosage in hindi
हर प्रकार की दवाइयों की खुराक मरीज की बीमारी के हिसाब से तय की जाती है। अगर बीमारी कुछ ज्यादा ही गंभीर होगी तो अवश्य ही डॉक्टर दवाई की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। लेकिन बीमारी अगर हलकी है तो दवाई की मात्रा को कम किया जा सकता है। कोई भी डॉक्टर आपको दवाई देने से पहले आपके लिंग, उम्र और वजन को ध्यान में रखता है और एक खुराक तय करता है। इसलिए आपको हमेशा कहा जाता है कि आपको कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य बात करनी चाहिए। इस दवाई का उपयोग आपको लम्बे समय तक करना पड़ सकता है क्योंकि यह आयुर्वेदिक दवाई है।
आयुर्वेदिक दवाइयों के कार्य करने की क्षमता धीमी होती है लेकिन इनके परिणाम बहुत अच्छे देखने को मिलते हैं। यह धीमा इसलिए काम करती हैं ताकि व्यक्ति पर कोई साइड इफ़ेक्ट न हो। इसलिए जब भी आप आयुर्वेदिक दवाइयों को इस्तेमाल करें तो धैर्य बना कर रखें।
हिमालया गैसेक्स टैबलेट की सामग्री – Himalaya gasex tablet ingredients in hindi
सामग्री | मात्रा |
---|---|
विडंगा (एम्बेलिआ रिब्स) | 22 मिलीग्राम |
त्रिफला | 22 मिलीग्राम |
प्रतिविशा | 65 मिलीग्राम |
सूंठी | 22 मिलीग्राम |
कौड़ी भस्म | 32 मिलीग्राम |
शंख भस्म | 32 मिलीग्राम |
पाइपर नाइग्रम | 19 मिलीग्राम |
हिमालया गैसेक्स टैबलेट की कीमत – Himalaya gasex price in hindi
यह दवाई हिमालया ड्रग कंपनी के द्वारा बनायीं जाती है जिसकी कीमत ₹120.00 है। जिसमे एक डिब्बी में आपको 100 टेबलेट मिलती हैं। यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इस दवाई के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की भी आवशयकता नहीं होती है।
हिमालया गैसेक्स टैबलेट से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न – Himalaya gasex FAQs
1. क्या हिमालया गैसेक्स टैबलेट का इस्तेमाल गर्वभती महिलाएं कर सकती हैं?
अभी तक जितनी भी रिसर्च की गयी हैं उनमे यह पता नहीं चल पाया है कि इस दवाई का इस्तेमाल प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए ठीक है या नहीं। इसलिए इस दवाई को लेने से पहले आप डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।
2. क्या हिमालया गैसेक्स टैबलेट का इस्तेमाल स्तनपान करवाने वाली महिलाएं कर सकती हैं?
अभी तक जितनी भी रिसर्च की गयी हैं उनमे यह पता नहीं चल पाया है कि इस दवाई का इस्तेमाल स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए ठीक है या नहीं। इसलिए इस दवाई को लेने से पहले आप डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।
3. हिमालया गैसेक्स टैबलेट का पेट पर क्या असर होता है?
इस दवाई का इस्तेमाल पेट से सम्बंधित बिमारियों के लिए ही किया जाता है इसलिए आप निश्चिन्त होकर इस दवाई का सेवन कर सकते हैं। यह पेट के लिए सुरक्षित होती है।
4. हिमालया गैसेक्स टेबलेट को एक दिन में कितनी बार लेना चाहिए?
यह मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है कि डॉक्टर के हाथ आपकी कौन सी बीमारी लगी है। सभी रोगियों की स्थिति अलग-अलग होती है। इसलिए इस बारे में डॉक्टर की सलाह लें।
5. हिमालया गैसेक्स टेबलेट का इस्तेमाल खाली पेट करना चाहिए या कुछ खाने के बाद करना चाहिए?
ज्यादातर सभी दवाइयों को लेने की सलाह खाना खाने के बाद ही दी जाती है। लेकिन जब डॉक्टर आपकी बीमारी की जांच करते हैं तो उनके आधार पर डॉक्टर आपको दवाई को कैसे लेना है और कब लेना है यह सब बताते हैं।
- तेजी से वजन कम करने के लिए सबसे अच्छा व्यायामवजन कम करने के लिए सबसे अच्छा व्यायाम Best exercise to lose weight: आजकल की…
- बनाए अपने चेहरे को बेदाग़, मुलायम और बेहद ही खूबसूरत सिर्फ कुछ घरेलू उपाय करने से |घर पर त्वचा को गोरा करने के नुस्खे Skin whitening tips at home: हर कोई…
- तेजी से वजन बढ़ाने के लिए 7 दिन का डाइट प्लानवजन बढ़ाने के लिए 7 दिन का डाइट प्लान Diet plan for weight gain in…
- आयरन की कमी को दूर करने के लिए करें इन आयरन से भरपूर अहारों का सेवनआयरन की कमी को दूर करने के लिए आहार Iron rich foods: शरीर में आयरन…
- बिना उपकरण के पेट की चर्बी कम करने के लिए व्यायामपेट की चर्बी कम करने के लिए व्यायाम Exercises to lose belly fat without equipment:…
- जानिए वजन घटाने के लिए 7 दिन का डाइट प्लानवजन घटाने के लिए 7 दिन का डाइट प्लान 7 day diet plan for weight…